ब्लॉग आर्काइव

सोमवार, 24 नवंबर 2014

माजुली

माजुली - Mājuli
(Pron: ˈmʌʤʊlɪ)
( Assamese:মাজুলী)
आसाम राज्य के जोरहाट जिले पर ब्रह्मपुत्र नदी के मध्य मेँ स्थित एक द्वीप है ! इस द्वीप का कुल आयतन कभी 1,250 square kilometres (483 sq mi) था किन्तु कुछ अनिश्चित कारणो से इसका आयतन (2001 मेँ) अब 421.65 square kilometres (163 sq mi) रहगया है . इस द्वीप के एक तरफ ब्रह्मपुत्र नदी और दुसरी तरफ को खेरकुटिया स्कुटि कहाजाता है, ब्रह्मपुत्र नदी कि एक शाखानदी यहाँ से उत्तर मे सुबनसिरि नदी मेँ जाकर मिलता है ! इस द्वीप से निकटतम सहर है जोरहाट जबकि. यह द्वीप गौवाहाटी सहर के पूर्व मेँ 200 किलोमिटर दूर पर आता हे . आसमी भाषा मेँ माजुली का अर्थ है नदी के मध्य मेँ स्थित भुमिखंड । 1661–1696 तक के कालखंड मेँ इस क्षेत्र मेँ हुए लगातार भुकंप हुआ था और ब्रह्मपुत्र नदी के इर्दगिर्द के कुछ भुमि धस्स गये थे । 1750 मेँ 15 दिनोँतक चले बाढ़ मेँ एक ऐतिहासिक घटना बना , ब्रह्मपुत्र नदी ने गतिपथ बदलकर यहाँ दो हिस्सो मेँ बँटकर प्रवाहित होनेलगी और इसतरह माजुली द्वीप प्रकाश मेँ आया । इस द्वीप के पश्चिम मेँ प्रवाहित चैनेल को Burhi Xuti और उत्तर मेँ प्रवाहित चैनेल को Luit Xuti या Kherkutia xuti कहाजाता है !. यहाँ के लोग मानते है कि श्रीकृष्ण अपने दोस्तोँ के संग यहाँ खेलते थे परंतु यह केवल दंतकथा है इसका कोई पौराणिक आधार नहीँ मिलते । माजुली मेँ वैश्णव संप्रदाय का प्रभाव रहा है और स्थानीय लोग अहमीया भाषा मेँ बात करते है । कहाजाता है कि वैश्णव धर्मप्रचारक Srimanta Sankardeva— 16वी सदी मेँ यहाँ -आये थे और कुछ काल बिताया था । उनके द्वारा माजुली मेँ अन्य हिँदु तौहारोँ के साथसाथ रास पर्व पालन कि शुरुवात हुई थी । इस क्षेत्र मेँ अहमिआ भाषा के अलावा #Mising, और #Deori भाषा वोलनेवाले लोग भी रहते है । इस द्वीप कि जनसंख्या कुल 150,000 और जनसंख्या घनत्व 300 लोग प्रतिकिलोमिटर हे ।