ब्लॉग आर्काइव

सोमवार, 24 जुलाई 2017

नमन

तो चलिए #नमन शब्द का पोस्टमार्टम करते है

नम्  धातु शब्द में भाव अर्थमें अन प्रत्यय लगने से नमन शब्द बना....

नम् धातु शब्द
१.प्रणाम करने
२.नत होना यानी झुकने
३.शब्द करने
तथा
४.नीचे गिरने के लिए प्रयुक्त होता है ।

इस तरह से देखा जाए तो
नमन शब्द के कई अर्थ है

१.झुकना
२.नमस्करण, प्रणाम
३.नरम होना
४.वश होना......

"यानी वो व्यक्ति जो नमन करता है
वह पहले आदर सहित झुकता है
फिर प्रणाम करता है
ओर तब बहुत जरुरी है कि
प्रणाम करनेवाले व्यक्ति का  हृदय नरम हो तथा नमन करनेवाले व्यक्ति के द्वारा उसका हृदय वशीभूत हो....."

😀😀😀😀

खैर आप लोग तो बस हसीं मजाक​में एक दुसरे को "नमन रहेगा" कहरहे हो
लेकिन क्या आपको पता है कि
नमन एक #Palindrome word भी  है !!!!!!!

ओडिआ में हम इसे  #विलोमपद शब्द कहते है
#सरस
#समास
#कटक
जैसे शब्दों से लेकर के लंबे लंबे बाक्य
जैसे
"अजा कटक जाअ"
"बणि टा कुटा कु टाणिब"

इन्हें चाहें
आगे से  बोलो या पिछे से
शब्द तथा वाक्य एक ही रहेगा....

तो पिछले दिनों
इस शब्द नें फेसबुक पर काफ़ी नाम कमाया
हालांकि tolerate /असहिष्णु  /पेटीकोट
जैसे शब्दों जितना फैमस तो नहीं हुआ लेकिन उनसे
कम भी नहीं था.....

खैर तोह  *नमन* शब्द क्यों ख़ास है आप जान ही गये होगें....