ब्लॉग आर्काइव

मंगलवार, 5 नवंबर 2013

अमंगल मंगलपर भारत का मंगल अभियान

मंगल पर भारत का मंगल अभियान आज से शुरु होने जा रहा है. दोपहर करिबन 2.00 के बाद श्रीहरिकोटा से MARS ORBITER MISSION isro द्वारा भेजा जायेगा . अबतक मंगलपर कुल 54 मिशन भेजा जा चुका है और इस मेँ से केवल 25 मिशन सफल हुआ हे . अमरिका और रुषिया के बीच 1960 से मंगल बिजय करने का होड लगा है और फिलाल 5 मिशन मंगल पर सक्रिय भी है . हालाकि भारत का ये मिशन 55वाँ है परंतु भारत के सफलता को देखते हुए मंगल मिशन का सफल होने की आसार और भी बढजाता है.एसिआ से आबतक रसिआ के वात सिर्फ चीन और जापान नेँ मंगल पर मिशन भेजा था परंतु वो असफल रहे...मजे की बात तो यह है की ये दुनिया का सबसे किफायती मंगल मिशन है जिसमेँ सिर्फ 470 Crore rs खर्चा हुआ है जबकी यही मिशन अगर अन्य कोई राष्ट्र मेँ बनाया जाता तो इसका खर्च 3000 crore rs से ज्यादा होता. भारत का ये मंगल मिशन 100% स्वदेशी हे और इससे अंतरीक्ष विग्यान मेँ भारत का दवदवा प्रमाणित होता है...अब सारे देशवासी को आजसे करीवन 10 महिने का इँतेजार करना होगा क्युँ की मंगलतक पहँचने के लिये 10 महिना लग सकते है....