ब्लॉग आर्काइव

सोमवार, 24 फ़रवरी 2014

पार्टी नहीँ देश बड़ा हे ..,,

दिनभर किसी पार्टी के लिये प्रचार करने के वजाय अगर लोग फेसबुक मेँ हालचाल पुछ लेँ तो बेहतर हे । पता हे पिछले 1 साल से ऐसे पोस्ट पढ़ पढ़ कर उब गया हुँ । फेसबुक पर कुछ तो ऐसे है दिन भर उन्हे आप आप नमो नमो करते पाता हुँ । मोदी जी को भोट दो मगर उनके समर्थन के नाम पर उन्हे बदनाम क्युँ कर रहे हो ? कुछ दिन पहले एक नमो भक्त नेँ ओबामा को नरेँद्र मोदी जी के भाषण देखरहे हो ऐसा तसवीर अपलोड़ किया गया था । जबकि यह तसवीर नकली थी । एक भाई नेँ तो अमिताभ बच्चन का एक फोटो अपलोड़ करते हुए यह प्रचार करने कि कोशिश कि वो मोदी समर्थक हे और BJP के साथ हे । मेरा कहने का तात्पर्य यह है कि क्युँ मोदी जी का गलत प्रचार कर रहे हो ? सोश्याल मिडिया को सिर्फ पार्टी प्रचार माध्यम समझने वालेँ को अछा पोस्ट अछे नहीँ लगते क्युँ कि उन्हे सिर्फ अपने तथा अपने पार्टी कि प्रशंसा और जय जय कार सुनना हे । जबकि यहाँ कोई भी पार्टी मेँ 100% अछे नेता नहीँ है । असल मेँ पार्टी कोई भी हो इस देश मेँ 544 चोर कल भी थे आज भी हे और हमेशा रहेगेँ । कुछलोग युवाओँ को यह सपना दिखा रहे है कि मोदी जी के पीएम बनने पर यह हो जायेगा बो हो जायेगा लेकिन उन्हे पता हे कि यह इतना आसान नहीँ । क्या मोदी पाक चीन और अमरिका से लढ़ पायेगे ? क्या मोदी हिँदु धर्म को गलत चित्रण करनेवाले विधर्मीओँ को दंड़ित कर पायेगेँ ? क्या मोदी कंग्रेस को मिटा पायेगेँ ? शायद ऐसा हो लेकिन इसके लिये हमसब को भी लढ़ना होगा सिर्फ नमो नमो करने से कुछ न होगा । देश मेँ बेकार घुम रहे नौजवान अगर कोई भी धंधा या खेती करने मेँ ध्यान देँ तो ज्यादा अछा रहेगा । इन पार्टीओँ से हमेँ आजतक देखने के लिये सिर्फ सपनेँ मिलते आये हेँ । ये लोग कभी भी 100% काम नहीँ करते लेकिन प्रचार 101% करते है । मोदी भी चाहते हे कि कोई वेरोजगार न रहे परंतु उन्होने कभी यह न कहा कि मेरा तुम अपप्रचार करो । अंत मेँ इतना कहुँगा देश को एहमियद दो अपने कर्म करो और किसी भी पार्टी कि तरफदारी करना छोड़ दो क्युँ कि पार्टी से बड़ा देश होता है और देश से बढ़कर कोई नहीँ मोदी भी नहीँ !!