ब्लॉग आर्काइव

मंगलवार, 20 सितंबर 2016

दुहिता से Daughter तक

दुहिता -
(दुह् धातु+कर्ता.तृ)
मूल
संस्कृत का ये शब्द
कन्याओँ के लिए प्रयोग किया जाता था ।
च्युँकि प्राचीनकाल के भारत मे गाय दोहने का काम कन्याएँ
करती थी....
जब ये शब्द प्राचीन भारत से
अरब होते हुए
युरोप पहँचा
इसके रुप बदलते गये

फार्सी मेँ - #दख्तर् हुआ
ग्रीक् मे-दाइगेटर
जर्मनी -डवटर्
और
अंग्रेजी मे आते आते
यही दुहिता शब्द
डटर या Daughter हो गया ।

आजकल स्थानीय लोग
दुहिता शब्द
को
"दोनोँ कुल के लिए हिता"
कह कर इस शब्द का अर्थ करते पाये जाते है ।

"Twin city queen ellora"

"Twin city queen ellora "

स्वर्गीय अक्षय महान्ती द्वारा
लिखा ,गाया गया ये
गीत
अपने आप मे 70के दशक कि कहानी वयाँ करता है ।

वे Ollywood के
R.D Burmen है Kishor kumar है ।

श्री अमिताभ जी के तरह
आकाशवाणी (Cuttack) ने उनको भी रिजेक्ट करदिया था
लेकिन बाद मे अक्षय
मशहुर गीतकार ,गायक,संगित निर्देशक कहलाए ।

अच्छा
तो
ये गीत
twin city cuttack-bhubneswer के बारे मे है ।

गायक
बारबार
कटक भूवनेश्वर के बीचमे उन कम विकशित क्षेत्र तथा वहाँ रहनेवाले लोगोँ पर कटाक्ष करते नजर आते है ।

ये जगह FULLNAKHARA के नामसे जाना जाता है ।
यहाँ उनदिनोँ
लुटपाट कि वारदातेँ ज्यादे हुआ करते थे ।

आजकल यहाँ के लोग सुधरगये है और अब इस क्षेत्र मे
तरह तरह के दुकान हो गये है
और उनमे रसगुला के दुकान ज्यादातर पाये जाते है