ब्लॉग आर्काइव

सोमवार, 5 मई 2014

गुजरात की सच्चाई...

गुजरात को अगर आप एक नैक राज्य समझ रहे है तो ये आपकी गलति हे । लोग कहते हे यह गाँधी का राज्य हे यहाँ जुआ दारु और वेश्यालय नहीँ हो सकते । दोस्तो ये बताते हुए मुझे शर्म आती हे की मैनेँ अबतक विषय पर क्युँ नहीँ लिखा । दरअसल इस राज्य मेँ चोरीछुपे कारबार तो होता ही रहता हे ।

1.गुजरात मे जुआ........

गुजरातीओँ को मेँ अछे जुआड़ी कहुँगा जो हारने के बाद भी हार नहीँ मानते । एक व्यक्ति नेँ तो हारते हारते अपना स्कुटर दाँऊ मेँ लगा दिया था और जीत गया था । सुरत मेँ 3 घर छोड कर एक घर मेँ जुआ खेला जाता हे और वहुत दिनोँ तक गुजरात मेँ रहने के कारण ओडिशा राज्य के गंजाम जिल्ला मेँ लोगोँ ने इसे अपने जीवन मेँ संजो लिया है । रज पर्व , दंड यात्रा , रथयात्रा आदि मेँ ये लोग जुआ खेलने को शुभ मानते हे और इसी कारण ज्यादातर गंजामीओँ के उपर इतना रुण हे की वो बारबार गुजरात जाने के लिये मजबुर हे !
2.गुजरात के कारण ओड़िशा को मिला AIDS बिमारी........

अब आती हे AIDS की बात तो बता दुँ की गंजाम जिल्ला के लोगोँ मेँ ये रोग फैलता जा रहा हे । ओड़िशा सबसे ज्यादा AIDS रोगी गंजाम हे तथा गुजरात मेँ रहनेवाले 80 प्रतिशत ओड़िआ गंजाम जिल्ला के है और इनके द्वारा यह रोग गुजरात से ओड़िशा मेँ लाया गया । गुजरात ज्यादतर धँदावालीओँ को आप ट्रेन लाईन के आसपास तथा छोपड़पट्टी मेँ पायेगेँ जबकी आपके पास माल तगड़ा हो तो घर मेँ जाकर भोगकर आओ । अहमदावाद मेँ तो यह धंदा आम बात है जबकी सुरत , गांधीनगर और वड़ोदरा मेँ यह बिजनेस चोरी छुपे हो रहा हे ।

3.गुजरात मेँ गाँजा.,....

गुजरात मेँ गाँजा आपको ट्रेन लाईन वस्ती तथा कुछ सप्लायर से डाईरेक्ट मिलजायेगा । गुजरात मेँ सबसे ज्यादा गाँजा जाता हे ओड़िशा नेपाल तथा हिमाचल से । गंजाम के लोग आजकल गाँजा की खेती मेँ माहिर हो गये है और रोज भरभर कर पुरी गुजरात ट्रेन मेँ लोग आते जाते हे, ज्यादातर ट्रेन के चेक कर पाना आसान नहीँ । फिर भी ओड़िशा सरकार नेँ बारबार गाँजा ले जानेवाले लोगोँ को पकडा और ताजा समाचार यह हे की ओड़िशा सरकार नेँ गाँजा पर प्रतिवंध लगाने के लिये कारबाई शुरु करदिया हे ।

5.गुजरात मेँ शराब.........

गुजरात के शराब डमन से आता हे और चोरीछुपे बेचा जाता है वो उच्च रेट मेँ . गुजराती ओँ को शराब पीने के समय पहचँ जाओ तो वे आपको भी पिलायेगेँ पर बाद मेँ आपसे पैसा वसुलकर दम लेगेँ । तो कृपया गुजरातीओँ के साथ फ्री मेँ शराब मत पीना ! हालाँकी ज्यादातर गुजराती लिमिट मेँ रहकर पीते है पर रोज पीते हे । यह वात सच हे की गुजरात मेँ कोई बियर बार नहीँ पर चोरी छुपे जितने शराब बेचा जाता हे बो किसी भी राज्य से अधिक है । यहाँ आपको मेड़िसीन से बना पाऊच शराब भी मिलेगा जो दिन दाहाड़े बेचा जाता हे । सुरत मेँ तारबाड़ी पटेलनगर धर्मनगर और विशालनगर मेँ पाऊच शराब बनाया और बेचा जाता हे ।

6.सुरत मेँ गुटख्खा.....

देढ़ दो साल पहले मोदी महाराज नेँ कहा था गुजरात नशे से मुक्त हो जायेगा । आप गुजरात आओ और किसी चायवाले के पास जाकर देखो बीडी गुट्टखा और दुसरे नशीले द्रव्योँ का ढेर लगा हुआ हे । मोदी के इस कारनामे से गुजरात मेँ बदला क्या इन द्रव्योँ के रेट बढ़गया और गुटखा पहले प्लास्टिक मेँ आता था आजकल कागज मेँ आता है । गुजराती सबसे ज्यादा मावा खाते हे जो चुना , और पान मेँ गिरने वाले सारे द्रव्यो से बनता हे फर्क सिर्फ इतना हे यहाँ पोलिथीन मेँ सारे मसाले दिये जाते है ।

तो दोस्तोँ आप भी अबतक जानचुके होगेँ गुजरात का विकाश सिर्फ एक ढोगं है और जो लोग सच्चाई न जानकर मोदी मोदी कर रहे हे वो कृपया गुजरात मेँ घुमकर देख लेँ । गुजरात मेँ मोदी चाय भी मिलता हे और गुट्टखा भी फायदा चायवालोँ का हुआ ना ।