ब्लॉग आर्काइव

बुधवार, 15 जनवरी 2014

आप

1....आप मेँ कितने आदमी हे जो अतीत मेँ गये थे क्या आप अतीत मेँ थे जो ये कहते फिरते की पहले ऐसा था अब ऐसा है और कल बैसा होगा । 2..... आप आनेवाले कल की चिँता तो करते हे पर वर्तमान मेँ खुद को उलझनोँ मेँ पाते हे । चिँता करने के वजह से आप और भी उलझ जयेगेँ । 3.... आप सपनेँ देखते की कल को मेँ पिँकी रिँकी या चिँकी के साथ किसी पार्टी मेँ जाऊगाँ । असल जींदेगी मेँ आप उस से 100 मीटर दुर रहते । या आप सपनेँ देखते मेँ भी कल को नेता अभीनेता या कुछ और हो जाऊंगा आज रोड़पति कल अमीर खान हो जाऊगाँ । पर दोस्त अमीर बनने के लिये भी मेहनत करना पड़ता हे । सचीन शाहरुख अमीर अक्षय राजेश खन्ना जैसा शख्सियत तुम मेँ भी है पर तुम्हे उसमेँ और नीखार लाना होगा ।3.... आप कभी कभी अपनी गलती को छुपाने के खातिर दुसरोँ को जिम्मेदार साबित कर देते पर ये भुल जाते की एकदिन आप भी इसीतरह फस जायेगेँ ।4..... आप एक इंसान है और आप आजकल एलियन भगवान देवता और सुपरमान आदी को एकसाथ मानलेते क्युँ की इँसान को इनकेवारे मेँ संपुर्ण ग्यान नहीँ । 5...आप इंसान जो खुद को सबसे बुद्धिमान मानते और आपस मेँ धर्म जाती संप्रदाय भाषा और देश आधार पर लढ़ते रहते हे एक वक्त आयेगा आपनी ही चालाकी दिखा दिखा कर आपस मेँ लढ़लढ़ कर मरजायेगेँ ।