ब्लॉग आर्काइव

गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

इरिट्रिया उत्तर अफ्रिका का एक छोटा सा देश का संक्षिप्त परिचय

उत्तर आफ्रिका के इथिउपिआ व सुदान मध्य़ मेँ इरिट्रीआ नामक एक देश आता है । 24 मई 1993 को यहाँ राष्ट्रीय दिवस के रुप मे मनाया जाता है । इस देश की ज्यादातर लोग टिग्रिन्या और एरेबिट भाषा मेँ बात करते है परंतु सरकारी भाषा के तौर पर फ्रेँच और अरबी को मान्यता मिला हे । इस देश कि अंदाजन जनवसति ५७ लाख है और प्रायः 90% लोग इस्लामिक है और 10% इसाई व अन्य धर्मालम्बी पायेजाते हे । इस देश का राष्ट्रगीत को
‪#‎ सोलोमोन_त्सेहाय े‬
नामके जानेमाने कवि और टिग्रिन्या बोलीके कंठ्य परंपराके अभ्यासीओँ ने मिलकर लिखा था । सोलोमोन त्सेहाये ऐसेवैसे कवि नहीँ थे उन्होने इरिट्रीआ को स्वतंत्र करने के लिये लम्बी लढ़ाई छेड़ा था । 1991 मेँ इरिट्रीआको आजादी मिलने के बाद इस कवि को शिक्षणक्षेत्र मेँ सांस्कृतिक प्रवृत्ति विभाग के मुखिया बन थे । स्वतंत्रा के पश्चात इरिट्रिया और पड़ोशी मुल्क इथिओपिया के बीच सीमा विवाद और जंग छीड़ गया । इस युद्ध मेँ इरिट्रिया को सामरिक हार का सम्ना करना पड़ा परंतु अंतराष्ट्रिय कोर्ट नेँ इरिट्रिया के पक्ष मेँ न्याय किया । उस जीत को याद रखने के लिये इस खास दिन को राष्ट्रिय दिवस के रुप मेँ इरिट्रिया मेँ मनाया जाता है ।