ब्लॉग आर्काइव

शुक्रवार, 3 जनवरी 2014

गुजरात विकास

हिँदोस्तानी दुसरोँ क्युँ एक हिरो तलास करते ? क्या वो उनमेँ ईश्वर को अनुभव नहीँ कर पाते ? गुजरात का विकास कैसे हुआ ? क्या सिर्फ मोदी जी के वजह से ये संभव हो पाया है ? कुछ लोग सायद इसवात को आँख मुँदकर मान भी लेँगे परंतु गुजरात का विकास के कई मुख्य कारण है जैसे 1....गुजराती नरमदिल होते है वो आसानी से दुसरे भाषाभाषियोँ को अपने तरफ आकर्षित कर लेते हे । तभी तो ओड़िआ,बंगाली.मराठी और उत्तरभारतीयोँ को आप यहाँ शाँतीपूर्ण रुप से निवास कर रहे है जान लो जहाँ झगडे नहीँ वहीँ विकास संभव होता है । 2... गुजरात मेँ वेसरकारी और अर्ध सरकारी संस्थाओँ का भरमार हे । आमतौर पर समस्त भारत मेँ working hour 8 घंटा का होता है परंतु किसी गुजरात मेँ काम करनेवाले आम मजुदुर से पुछेँ तो कहेगा 12 घंटा । और ये जो अतिरिक्त घंटोँ का रेकॉर्ड नहीँ रखा जाता । नतिजन Tax चोरी ! और जहाँ जितने पैसेवाले उस देश को लोग उतना धनवान समझलेते है । छोटे उद्योगोँ के वजह से राज्य को काफी फायदा भी तो होता है । मेँ पिछले 8 साल सुरत मेँ हुँ और मुझे लगता है गुजरात मेँ हुआ विकास का श्रेय अगर किसी को देना चाहिये तो गुजरातीयोँ को दिजीये कमसे कम ये मिलजुल कर चोरी तो करते है और देश मेँ जयजय कार भी होता है और आजकल तो इनके cm , pm बनने के सपने देखरहे है । तो देर किस वात की तुम भी वोलो मेँ भी वोलुँ जय जय मोदीराज । । । :-D :-D Sorry sorry don't worry