ब्लॉग आर्काइव

सोमवार, 5 जनवरी 2015

मोनालिसा पैटिगँ चोरी 20वीँ सदी कि सबसे बड़ी चोरी

21 अगष्ट 1911

पैरिस सहर मेँ सूर्योदय होना बाकि था !

पेरिस कि सेन्ट्रल पार्क मेँ स्थित लुब्र म्युजियम से एक व्यक्ति निकला ! उसने 21 Inch मोटा व 30 Inch लम्बा कोई पार्सल पकड़ रखा था ।

वो उस सामान के साथ सुबह के 7:47 मिनट मेँ नजदिक रेलवे स्टेसन से ट्रेन मेँ चढ़गया और मंजिल कि और बढ़गया !


22 अगष्ट 1911

आज रविवार था
पर्यटकोँ के लिये म्युजियम बंद था पर कुछ तकनीकि खामिओँ को ठिक करने के लिये मजदुर और गार्ड का ड्युटि चलरहा था ।
इरानी चित्रकार लुइस व्रोड़ उसदिन उस म्युजियम मेँ फोटो गैलेरीओँ को देखने आये तो लयोडानो दाभीन्चि कि "Mona lisa" पैँटिगं गायब पायागया ! गार्ड से पुछताछ करने पर पताचला कि कुछ महत्वपूर्ण फोटोग्रेफी के लिये यह पैँटिगं उपरवाले फोटो स्टुडिओ हॉल मेँ भेजा गया है । ब्रोड़ अपने कामेँ मेँ लगगये परंतु दिन के 12 बजने पर भी पैँटिगँ वापस न आने पर ब्रोड़ नेँ फिर सुरक्षा कर्मचारीओँ को पुछा कब आयेगा पैँटिगं ?

गार्ड का भी धैर्य टुटगया था सो उपर जा कर स्टुडिओ हॉल मेँ खोजविन कि पर मोनालिसा पैटिगं नहीँ मिला !!!!

21 अगष्ट को सवेरे होने से पहले म्युजियम से निकलकर वाहार आनेवाला व्यक्ति ही चोर था । उसका नाम था विन्सेन्चो पिऊजिया और वो इसी म्युजियम मेँ कार्यरत था !

चोरी कि पुछताछ पर वो पोलिस को यकिन दिलाने मेँ सफल हो गया कि इसमेँ उसका हात नहीँ है ।

पिछले 400 वर्षोँ मेँ मोनालिसा उतना फैमस नहीँ हुई थी चोरी के बाद तो जैसे सारा विश्व मेँ उसका ही चर्चा आम रहा
न्युर्क टाईमस सहित अन्य संवादपत्रोँ मेँ रोज इसके बारे मेँ छपाकरता था ।

फ्रान्स सरकार शर्म से पानी पानी हो गई थी । कहते है इस केस मेँ 60 डिटेक्टिव को लगाया गया था परंतु अतंतः 2 वर्षोँ तक कोई हल नहीँ निकला !

दो वर्षवाद विन्सेन्यो मामला थंडा पड़गया सोचकर उस पेटिँग को बेचने के इरादे से इटली लेकर आया !

उसने आलफ्रेड़ो गेरी नामक एक एजेँट से बात कि और गेरी पैटिँग खरिदने के लिये राजी हो गया । लेकिन कुछदिनोँ के अतंराल मेँ आलफ्रेडो का मकशद बदला और उसने वेन्सेन्यो को पोलिस के हातोँ पकड़ादिया ।

अब च्युँकि इटली से पैरिस गया मोनालिसा वापस इटली मेँ आ चुका था विन्सेन्यो को कुछवर्षोँ के जेलवास के बाद छोड़दिया गया । जेल से छुटने पर उसने इटालियन नौकादल मेँ भी काम किया परंतु दुनिया मेँ वो मोनालिसा पैटिँग कि चोर के हिसाब से ही जानागया !