ब्लॉग आर्काइव

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015

1 मई को रिलिज होगी आवेंजर 2 एज अफ युट्राल्स्

Avengers का न्युयर्क एटेक के समय मनमाने रवैया के कारण S.H.I.E.L.D. नामक संस्था को बंद करदिया गया है । वहीँ सभी सुपर हिरो अपने अपने दुनिया मेँ लौट चुके है । इस बीच Tony Stark नेँ विश्व शान्ति के लिये ULTRON नामक एक कार्यक्रम पर कर्यरत है । हालांकि यह प्लान तब उलटा पड़जाता है जब वही ULTRON इंसानोँ को पृथ्वी का व अपना दुशमन मान बैठते है । इस मस्ला को सुलझा लिया जाता है और फिर जंग होता है । एक तरफ है Iron Man, Captain America, Thor, the Hulk, Black Widow , Hawkeye,Nick Fury, Maria Hill और वो सामना कर रहे इसबार दो शक्तिशाली जुड़वा विलेन अवेँजरस का Pietro व Wanda Maximoff, तथा उन जैसे खतरनाक योद्धाओँ का ।
मुख्य किरदार
*. Robert Downey, Jr => टोनी स्टार्क / आईरन मैन : के रुप मेँ
एक आमिर अयाश परंतु नैक दिल इंसान
*. Chris Hemsworth => Thor : के रुप मेँ
आसगार्ड के युवराज
* Tom Hiddleston =>
LOKI या लोकी
आसगार्ड के राजकुमार
नोर्मन देवता
*. Mark Ruffaloas =>
Dr. ब्रुस बैनर / The Hulk:
एक विज्ञ विज्ञानी और गामा विकरण व जीन मेँ बदलाव के वजह से गुस्सा करने पर वो एक नीले राक्षस बनजाते है ।
* Don Cheadle as Col. James "Rhodey" र्होडीस / War Machine:
युएस एयरफोस के एक अफिसर तथा टोनी स्टार्क के करीबि मित्र
Rhodey का कैरक्टर इससे पहले Iron man 2 और 3 मेँ आ चुका है । फिल्हाल च्युँकि मार्वेल पिक्चर्स के 2019 तक
Ant-Man, the Russos' Captain America 3, और Gunn's
Guardians of the Galaxy 2,तथा मार्वेल के सात untitled projects मेँ काम चल रहा है इसलिये 2019 के बाद उन्हे शायद फिर आप आईरन मैन 4 मेँ दिखपायेगेँ । हालांकी आईरनमैन किरदार निभानेवाले Robert Downey, Jr नेँ एक साक्षतकार मेँ इसबात की पृष्टी तो कि की आईरन मैन 4 आयेगा परंतु इसके बारे मेँ आखरी निर्णय मार्वेल पिक्चर के हाथ मेँ है ।
*. Chris Evansas Steve Rogers / Captain America:
एक तरह से वो अवेजंर दल के co-leader है । वो पहले आवेँजर है उन्होने द्वितीय विश्वयुद्ध के समय नाजीओँ के खिलाफ लढ़ाई की थी और न्युर्क को बचाने के लिये बर्फले रेगिस्थान मेँ सिफ को लैँड करवाया था । लम्बे अर्से तक उनका अंग बर्फ मेँ रहा और सिरम के वजह से वो जिँदा रहे और 21वीँ सदी मेँ आँख खोलने पर डेट्राएट बचाने के लिये लोकी के फौज का साम्ना किया तथा Hydra का अमरीकी ठिकानोँ को नेस्तनाबुद किया था ।
* Scarlett Johansson as Natasha Romanoff नताश्हा रोमनॉफ / Black Widow
सिल्ड की पूर्व जासुस !
*. Jeremy Renner as Clint Barton / Hawkeye:
एक आवेँजर और विख्यात तीरंदाज ।
*Harun tailor as पिएत्रो मैक्सिमोफ / एक पारा मानव ! शुरु मेँ वो ULTRON के साथ सहयोगी के रुप मेँ होता है परंतु उसके मन मेँ बदले का आग सुलग रहा है । वो अपने अलौकिक शक्ति से किसी को कहीँ भी स्तानांतरित कर सकता हे वो लाल रंग चुड़ैल का जुड़वां भाई है ।
*. Elizabeth Olsen as Wanda Maximoff / लालरंग चुडैल :
ये भी अपने भाई की तरह ULTRAN के सहयोगी दल मेँ सामिल होती है ।
*. Anthony Mackie as Sam Wilson / Falcon :
एक
पैरा रेस्क्यु वैल ट्रेन्ड मैन
वो Steve Rogers का दोस्त है जिसे स्पेस्यल मिलिट्री ट्रेनिँग मिला हुआ है ।
* Idris Elba as Heimdall: जो सब देखसकता है सब शुन सकता है आसगार्ड के मध्य से निकले युनिवर्साल Bifröst Bridge का प्रहरी ,
*. Stellan Skarsgårdas Erik Selvig: एक आस्ट्रोफिजिस्ट और थोर के मित्र उन्हे अबतक थोर ड्युलोजी और आवेजंर के पहले भाग मेँ दर्शक देख चुके है ।
*. Samuel L. Jackson as Nick Fury:
S.H.I.E.L.D. के पूर्वतन डायरेक्टर और सही मायने मेँ आवेँजर को नई दिशा दिखानेवाले ।
आनेवाले दिनोँ मेँ मार्बेल दर्शकोँ को कई नई सुपरहिरो फिल्मोँ का भेँट देगा
जैसे AVENGER 2 के बाद AVENGER 3 ,फिर Captain america -The civil war ,Thor:
Ragnarok (2017) -
परंतु अभी IRON MAN 4 और HULK 3 आयेगा की नहीँ ये निश्चित नहीँ हो पाया है ।