ब्लॉग आर्काइव

रविवार, 27 दिसंबर 2015

युट्रेक्ट - नैदरलैँड का सांस्कृतिक सहर

युट्रेक्ट नेदरल्य़ाण्ड्स संयुक्तराज्य का चौथा सबसे बड़ा सहर व सांस्कृतिक केन्द्र है !
2014 जनगणना के मुताबिक सहर मे प्राय़ः 330,772 लोग रहते है ।
युट्रेक्ट , युरोप कि पुरातन सहरोँ मे से एक है
यहाँ आज भी आपको आधुनक मध्ययुगीय बिल्डिंग्स देखने को मिलजायेगेँ !

आठवीँ सदी से ही युट्रेक्ट को इसाई लोग धार्मिक स्थल मानते आ रहे है ।
डच लोगोँ के स्वर्ण युग Dutch Golden Age मे इस सहर को काफि महत्वपूर्ण माना जाता था लेकिन बाद मे जब Amsterdam को राजधानी बनया गया इस सहर की प्रशिद्धि घटने लगी !

नेदरलैँड्स कि सबसे बड़ी युनिवर्सिटि मानीजानेवाली Utrecht University इसी सहर मेँ आता है । च्युँकि युट्रेक्ट
संयुक्तराज्य नैदरलेँडस् कि मध्यभाग मे आता है इसलिये
इसे देश का सबसे महत्वपूर्ण ट्रान्सपोर्ट हॉव के रुप मे जाना जाता है ।
इस सहर का नाम 2012 मेँ Lonely Planet के top 10 of the world’s unsung places आया था !
रोमन साम्राज्य जब समुचे युरोप मे व्याप्त था
युट्रेक्ट इस साम्रज्य कि उत्तरी सीमा कि प्रमुख सहरोँ मे से एक हुआ करता था !
तब इस सहर को रोमन लोग Traiectum ट्रेईक्टम् कहते थे ! अब Old Dutch भाषा मे कभी कभी T से पहले "uut" U का उच्चारण होता था !
इसलिये U-trecht नाम हुआ होगा । वहीँ 11वीँ सदी मे मिले कुछ सरकारी दस्तावेजोँ मे इसका नाम लाटिन भाषा मे Ultra Traiectum लिखा मिला है । ये भी हो सकता हे कि Ultra शब्द को पुरा न कहकर इस शब्द से सिर्फ U उच्चारण के साथ बाकी नाम लिया जाता था
जो बाद मे युट्रेक्ट हो गया हो !!

रोमन ऐतिहासिकोँ के हिसाब से
सेयुट्रेक्ट सहर को 50 से 56 AD के बीच रोमान लोगोँ ने वसाया था और उसका प्रारम्भिक नाम रखा गया था Traiectum Romanum !!

इस सहर मे 1579 को नैदरलैँडस् कि 7 उत्तरी राज्योँ ने मिलकर "Unie van Utrecht" (Union of Utrecht) का गठन किया था ।
इसी सहर मे स्पैनीश शासकोँ के खिलाफ राष्ट्रवादी डचीओँ ने स्वतंत्रता संग्राम कि घोषणा कि थी !
Dom (toren) Tower के लिये भी ये सहर जाना जाता है ।
डोमटोरेन Dom मीनार को 14वीँ सदी मे बनवाया गया था । 50 Bells के साथ इसकी कुल उँचाई 112 मिटर है । कहते है आसमान साफ होने पर इस मिनार कि उँचाई से आमष्टरडैम सहर को देखा जा सकता है ।


Extrashot:-नैदरलैँड्स गणराज्य को कुछलोग Holland भी कहते है ।
वाकी देशोँ मे ये बात आम है लेकिन नैदरलैँडस् उत्तरी भाग मे जाकर के अगर आप Holland कहेगेँ तो ये बात स्थानीय लोगोँ को बुरी लग सकती है ।
कहते है ये पुरा क्षेत्र कभी सिर्फ हॉलाण्ड के नामसे जाना जाता था
फिर राजनैतिक कारणोँ से North holland व South holland हुआ ।

North holland के लोग धीरे धीरे उस क्षेत्र को नैदरलैँड [nor -land] कहने लगे जबकी South holland का हॉलाण्ड नाम ही बना रहा !!!