ब्लॉग आर्काइव

बुधवार, 28 जून 2017

आस्ट्रोसाइटिक भाषाएं-विश्व कि सबसे प्राचीन भाषाएं----

इस देश में सेंकडो भाषाएं बोली जाती है
लेकिन उनमें सबसे प्राचीन तो द्राविड़-अनार्य भाषा परिवार के
ऑस्ट्रोसाईटिक भाषाएं हीं निर्विवादित माने जा सकते है ।
लोग आर्य भाषाओं को ही श्रेष्ठ मानते है ओर यह उनका नीजी विचार हो सकता है लेकिन
ये बात अब किसी से छिपी नहीं है कि आदिवासियों कि भाषाएं हीं इस देश की सबसे प्राचीन भाषाएं है ।

हाल ही में किये गये वर्गीकरण के मुताबिक सोम-खमेर के पर्याय बड़े हैं.... च्युंकि यह एक
महाद्वीपीय भाषा परिवार है....
इन भाषाओं को बोलने वाले अधिवासी (रेसिडेंट्स)
दक्षिण पूर्व एशिया के भारत, बांग्लादेश, नेपाल,मोरेशियस् और चीन की दक्षिणी सीमा में फैले हुए हैं।
आस्ट्रोकियाटिक शब्द मूलतः लाटिन है ओर "दक्षिण" और "एशिया" दो शब्दों के संधि से बना है ....

इसका आक्षरिक अर्थ हे "दक्षिण एशिया"।
इन भाषाओं में, केवल वियतनामी,
खमेर, और सोम में लंबे समय से स्थापित रिकॉर्ड इतिहास है, और केवल वियतनामी और खमेर में आधुनिक राष्ट्रीय भाषाओं के रूप में आधिकारिक दर्जा प्राप्त है ।
उपनिवेश स्तर पर, खासी को मेघालय में आधिकारिक स्थिति मिली हुई है जबकि संथाली,
हो और मुंदरी झारखंड की आधिकारिक भाषा हैं जिसमें सांताली भाषा भारतीय संबिधान के आधिकारीक २२भाषाओं में भी सामिल है....

वहीं
म्यामांर में, Wa भाषा को वहां के Wa राज्त में आधिकारिक दर्जा प्राप्त है ।  बाकी अस्ट्रोसाईटिक भाषाएं अल्पसंख्यक समूहों द्वारा बोली जाती हैं और उनको आधिकारिक स्थिति नहीं मिली है....

भाषाविदों​को अबतक १६८  Austroasiatic भाषाओं के बारे में पता है जो कि १३ निर्विवादित उपपरिवारों में बंटे हुए है (कुछ भाषावि १४वां उपपरिवार के तौर पर Shompen को भी जोडते है ),
निम्न में उनके नाम इस प्रकार है:-
•Munda
•Khasi – Palaungic
•Khmuic
•Pakanic
•Vietic
•Katuic
•Bahnaric
•Khmer
•Pearic
•Nicobarese
•Aslian
•Monic
ओर
•Shompen ।।।।।।।

वैसे सांस्कृतिक नियमानुसार यह भाषाएं २ उपपरिवारों में विभक्त किये जाते रहे है
१=>सोम-खमेर और
२=>मुंडा
हालांकि, एक हालिया वर्गीकरण के हिसाब से तीन समूह है -मुंडा, मोन-खमेर और अन्य...... 
ज्यादातर भाषाविद इस बात से एकमत हे कि
ऑस्ट्रोआशियाटिक भाषाओं का मूलभाषा भारत में ही जन्मा था जो बादमें माईग्रेसन के वजह से​ बांग्लादेश, नेपाल और दक्षिणपूर्व एशिया में फैला था....
अश्ट्रोसाईटिक भाषाएं बोलनेवाले
प्राचीन अधिवासी च्युंकि अपने पड़ोसी इंडो-आर्यन, ताई-कदई,चीनी-तिब्बती,द्रविड़ियन, ऑस्ट्रोनियन, और दक्षिण पूर्व एशिया की स्वायत्त भाषा के से प्रभावित हुए है अतः आज इनमें काफी पारस्परिक अंतर आ गया है फिर भी मूल शब्द मिल ही जाते है ....

(क्रमशः)

•••Jhon Lennon second gandhi••••

Once a time Jhon Lennon had said on behalf of "The Beatles" that
The Beatles is more freshener and famus than Cris ...

The Christian fanatics got so much mental stress that they had cremated the album of The Bittels in many Western countries ...

This was followed by John Lelan later American President Nixon .....

Lennon and his wife Yuko launched an antiwar movement around the world ....

This was the period when the Nixon government was entangled in Vietnam and
there were candle marches against that government across the country.

Various violent non-violent processions were being removed ....

John Lennon said 'War is Over If you want'
This poster in the whole world ....

The American government started scared, it lobbied against Lennon
Where were Lennon supposedly
They fight against the Bhatnam war
Left his hair long and named its Hair Peace
He went to Manchastar to accompany with his wife, Yuko, to honeymoon. He gave a special interview with  wife on the bed and they named​ it bed peace.

The American government wanted to implicate Lennen in the matter of visa but they failed
Lennon eventually won.

John Lennon gives world
2 best songs.....
"Give Peace a Chance" (1969)
And
Imagine

In the decade of seventies, the eternal anthom was made of the untainted murmant.
And song 'imagine', however, we will called it an international anthology​ that's not be wrong ...

After all, once again the violence and the ego lost.....

In 1973, in view of the increasing unrest in the country, Nixon had to resign.

John Lenin considered Mahatma Gandhi as his ideal and did not even believe in him, he had done what Gandhi said in his life ....

But we always seen that
Peace kills the people who talk about it ....
Gandhi was shot in 1948

Years later, in 1980, a Gandhilover gandhian was shot in the same way ....

He was just trying to teach love to the world ....
But maybe the world does not like love ...