ब्लॉग आर्काइव

सोमवार, 1 दिसंबर 2014

दक्षिण भारतीय स्वतंत्रता संग्रामी वीरापांडिया कट्टावोम्मन

वीरापांडिया कट्टावोम्मा करुथाया
[Veerapandiya Kattabomma Karuthayya Nayakkar] दक्षिणभारत मेँ जन्मेँ स्वतंत्रता संग्रामी हे जिन्होने दक्षिण भारत मेँ सर्वप्रथम अंग्रेजोँ के खिलाफ जंग का ऐलान किया था । वे 18वीँ सदी मेँ Palayakarrar('Polygar') समाज के मुखिया थे और उनका जन्मस्थान Panchalankurichi,TamilNadu मेँ आता हे । उनका परिवार आँध्रप्रदेश राज्य के Kandukur , Prakasam जिल्ला से विजयनगर साम्राज्यकाल के समय तामिलनाडु चलाआया था . वे कट्टावोम्मा नायकर के नाम से भी जानेजाते हे । उन्होने प्रथम स्वतंत्रता से छह दशक पहले ही अंग्रेजोँ को चुनौति दे डाली थी और अंग्रोजोँ के हात पकडे जानेपर उनको सन 1799 CE मेँ फासी दे दिया गया . उनके किल्ला को अंग्रेजोँ के द्वारा ध्वस्त किया गया और उनके संपत्ति को लुटलिया गया । आज उनका जन्मस्थान Panchalankurichi गाँव तामिलनाडु की Thoothukudidistrict मेँ आता है । उनके जीवन पर 1959 मेँ एक दक्षिणभारतीय फिल्म उन्ही के नाम से रिलिज हुआ ! इस फिल्म मेँ Chevalier Sivaji Ganesan जी ने मुख्य भुमिका अदा कि थी और निर्दशन किया था B.R. Panthulu व Nadigar Thilagam जी ने !Sivaji Ganesan जी के करिअर का ये फिल्म सबसे कामियाब फिल्मोँ मेँ से एक हे .