फिल्म "उसने कहा था" बना था बिमल रोय प्रोड़क्सन तले.,फिल्म डाईरेक्ट की थी मौनी भटाचार्य ने !
दरसल ये फिल्म इसी नामकी एक सर्ट स्टोरी को आधार बनाकर बनाया गया है जो 1915 मेँ सरस्वती पत्रिका मेँ प्रकाशित हुई थी । इस कृति नाम था "उसने कहा था" । ये कृति लिखी थी चंद्रधर शर्मा गुलेल जी नेँ ! बहुत फैमस हुई थी कहानी !
कहानी इतनी सी है....
एक गाँव है वहाँ नन्दु नामका गरीब लड़का रहता हे अपनी बिधवा माँ के साथ ।
वहीँ कमली रहती है कमली का परिवार किसी वजह से
माइग्रेट हो के अम्बाला चलाजाता हे और कुछ दिनबाद वापस लौटता है । तबतक कमली के लिये सफ्टकर्णर हो जाता है नन्दु के मनमेँ । जब नन्दु की माँ अपने बेटे का रिस्ता माँगने जाती है कमली के घर पे तो उन्हे अपमानित किया जाता है ।
नन्दु का दिल टुटजाता है....
वो इस कुण्ठा व फ्रस्टेसन मेँ आर्मी जोएन कर लेता है और जब लौटता हे तो उसे पताचलता है कि कमली की शादी कहीँ और हो गयी है......
ये निराशा ये दुःख ये पीडा उसके बर्दास्त के वाहर है....
उसी समय जंग छिडजाता है
और नंदु को भी युद्ध भूमि मेँ जाना पड़ता है
जाने से पहले कमली ,नन्दु से एक वादा लेती है ! कमली नन्दु को बताती है की उसका पति भी आर्मी मेँ हे और किसीभी किमत पर उसका जान बचायेँ !
युद्ध मेँ कमली के पति का जान बचाते बचाते नन्दु अपने जान पर खेलजाता है और जब कमली का पति नन्दु को इसका वजह पुछता है तो आखरी साँस लेते हुए नन्दु बस इतना कहता है
"उसने कहा था"...........
1.
इस फिल्म का एक गीत बड़ा मशहुर है इनदिनोँ च्युँकि बरसात का मौसम है रेड़िओ पर खुब बजाया जाता है
ये गीत है.....
"आहा रिम झिम के ये प्यारे प्यारे गीत लिये आयी रात सुहानी देखो प्रीत लिये....."
इस गीत को लिखा था शैलेन्द्र जी ने...,
कंपोज कियागया सलिल चौधरी जी द्वारा !
इस गीत को स्वर दिया था तलत् महम्मुद और लता मंगेश्कर जी ने..,
2.
एक और गीत है इसमेँ "मचलती आरजुँ खडी वाहेँ पसारे"...लता मंगेस्कर जी ने गाया था
3.
चलते ही जाना....मन्ना डे,महम्मद रफी
4.जानेवाले सिपाही से पुछो -मन्ना डे ,सविता बनार्जी
5."बल्खाती शर्माती आजा -
महम्मद रफी सविता बनार्जी
"उसने कहा था" फिल्म मेँ मुख्य भूमिका निभाया था
सुनिल दत्त (नन्दु) और नन्दा (कमली) जी ने वहीँ दुर्गा खोटे,
तरुन बोस,असित सेन,लीला मिश्रा,इन्द्रानी मुखर्जी,सरिता देवी,रशीद ख़ान,प्रवीन कौल,
बेबी शोभा
आदि ने भी इसमेँ अभिनय किया था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें