दुहिता -
(दुह् धातु+कर्ता.तृ)
मूल
संस्कृत का ये शब्द
कन्याओँ के लिए प्रयोग किया जाता था ।
च्युँकि प्राचीनकाल के भारत मे गाय दोहने का काम कन्याएँ
करती थी....
जब ये शब्द प्राचीन भारत से
अरब होते हुए
युरोप पहँचा
इसके रुप बदलते गये
फार्सी मेँ - #दख्तर् हुआ
ग्रीक् मे-दाइगेटर
जर्मनी -डवटर्
और
अंग्रेजी मे आते आते
यही दुहिता शब्द
डटर या Daughter हो गया ।
आजकल स्थानीय लोग
दुहिता शब्द
को
"दोनोँ कुल के लिए हिता"
कह कर इस शब्द का अर्थ करते पाये जाते है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें