ब्लॉग आर्काइव

शनिवार, 10 अगस्त 2013

क्या और क्युँ के चक्कर मेँ

क्या हम मेँ अब पहले जैसा दम नहीँ । क्या हमारे सारे पुरुषार्थ व्यर्थ है । शासक दल का कहना यह है क्युँ की पाक और चीन की संयुक्त शक्ति हमसे अधिक है हम युद्ध करना छोड देँ ? वीरोँ के इस भारत भुमि मेँ क्या एक भी अछा नेता नहीँ हे जो चतुर,दुरदर्शी होनेँ के साथ साथ देशभक्त हो ? हमारे नेता वयानवाजी तो कर लेते है पर उन वातोँ को पुरा करने के लिये ना तो उनके पास समय रहता और न ही इछाशक्ति । दुर्वल नेताओँ को शासन का वागडोर दे देना क्या हमारे मूर्खता को प्रदर्शित नही करते ? निसंदेह भारत मेँ राजनीति सदियोँ से चलता आ रहा है परतुँ कायरता पुर्ण राजनीति सायद अब होनेँ लगे हेँ । जबतक राजनेताओँ के मन मेँ राष्ट्रभक्ति जाग्रत न होगी तबतक देश को जगाना मुसकिल लग रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें