ब्लॉग आर्काइव

शनिवार, 10 अगस्त 2013

धर्म की सच्चाई

सारे मुसलिम पेहले ये जान ले की उनका धर्म का जन्म कहाँ हुआ ? अरब मेँ और अरव क्या है एक रेगिस्तान । वाहाँ पे ना तो तुलसी,वरगद जैसे पैड उग सकते है । वाहाँ का जलवायु भारत से संपुर्ण भीन्न है और यही कारण है की वाहाँ जन्मे इसाई,ईहुदी,मुस्लिम धर्म उत्तर पूर्व एसिआ के धर्मो से अलग हे । यह सिद्ध हो चुका है की दुनिया का सबसे पुरातन धर्म सनातन हिन्दु धर्म को आधार मानते हुए दुसरे धर्मो का जन्म हुआ । जोराष्टर धर्म से ईहुदी.इसाई और मुसलिम धर्म का जन्म हुआ और इन चारो धर्म मेँ कई समानता देखी गयी हे । पहले सारे विश्व मेँ एक ही धर्म माना जाता था । फिर इनसानोँ ने अपने फायदे के लिये उनमेँ अंधविश्वास भरना शुरु किया जो हर धर्म मेँ मिल जायेगा । मध्य प्राच्य और पश्चिमी देशो मेँ यह अंद्धविश्वास आज भी जीवित है । धीरे धीरे दुनिया का जलवायु वदलाव लगे और अरब जो पहले हराभरा प्रदेश हुआ करता था वंजर रेगिस्तान मेँ वदलने लगा । 5000 साल पहले पृथ्वी ने अपना चुम्वकीय क्षेत्र परिवर्तित किया था जिसके फल स्वरुप पुरे उत्तर आफ्रिका और अरब रेगिस्तान वनगया । इस से वाहाँ के जन जीवन परगहरा असर हुआ । धर्म शास्वत परंतु परिवर्तनशील है और इसके नियम वदलते रहते है । जो इस वात को गहरायी से समझ लेगा वो वास्तव मेँ ज्ञानी पदवाच्य हे । मगर हम इनसान अपने श्वार्थ के लिये एक दुसरे सेलढ़ते रहेगेँ क्युँ की उस ईस्वर नेँ हमारी परीक्षा लेने के लिये ही तो भेजा है....अंत मेँ इतना कहुगाँ "विना विज्ञान के धर्म अंद्धा और विना धर्म के विज्ञान लंगडा होता है"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें