ब्लॉग आर्काइव

शनिवार, 28 मार्च 2015

बिच्छुओँ पर कुछ रोचक तथ्य

==> विश्वभर मेँ बिच्छुओँ का लगभग 1570 प्रजाति पायी जाती हे और उन मेँ से केवल 25 प्रकार के बिच्छु हि जहरीले होते है । अबतक 11 प्रजातिओँ का जीवास्म भी मिला है जो लुप्त हो चुके है ।
==> ज्यादातर जहरीले बिच्छु मेक्सिको ,ब्राजिल ,उत्तर अफ्रिका , भारत जैसे वर्षावन एबं उष्ण कटिवंधीय क्षेत्रोँ मेँ पाये जाते है ।
==> बिन-जेहरी बिछुओँ के काटने से मधुमक्षी के ड़ंक से कम पीड़ा होता है ।बिच्छु के जहर मेँ पायाजानेवाला रसायन
को आजकल कैँसर के दवाओँ मेँ इस्तेमाल किया जा रहा है ।
==> Antarctica ,ocenia , और न्युजिलैँड के अलवा यह दुनिया के हर कोने मेँ पायेजाने लगे है । मध्ययुग तक इंलण्ड मेँ भी बिच्छु नहीँ थे ,
==> बिच्छुओँ का सर्वपुरातन जीवास्म 430 Million वर्ष पूर्व Silurian era का है बताया जाता हे ।
==> आम तौर पर बिच्छु गर्म तापमान मेँ रहना पसंद करते है पर इन्हे साईवेरिया और कैनेडा मेँ भी देखा गया है ।
==> एक मादा बिछु एक बार मेँ 30 से 100 बच्चोँ तक को जन्म दे सकती है । माँ के पिठ मेँ एक माह तक घुमने के बाद चलने लायक हो जाते है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें