4 जनवरी 1983 को पश्चिम बंगाल मेँ जन्मेँ प्रशान्त थमांङ हिँदीफिल्मोँ के दर्शकोँ मेँ उतने प्रसिद्ध नहीँ हैँ परंतु 2007 मेँ indian idol 3 पर प्रशान्त थमाङ को भारी भोट से जीताकर उत्तरपूर्व भारत नेँ अपने एकता दिखादिया था ।
नेपाली पितामाता से जन्मेँ प्रशान्त को इंडियन आईडल मेँ जीताने के लिये उनके HOME TOWN दार्जेलिगं मेँ वाकाईदा
रैली निकाली गई थी । नागालेँड ,सिक्किम मेँ गोर्खा और नेपाली कम्युनीटि मेँ वो एक उम्मिद बनकर उभरे ।
प्रशान्त थमांङ नेँ कलकत्ता सहर मेँ कनेष्टवल के तौर पर अपना कैरियर कि शुरुवात की थी । उस वर्ष पोलिस द्वारा आयोजित कनसर्ट मेँ गाने के बाद अपर के अफसरोँ नेँ उनके हुनर का कद्र करते हुए उन्हे Indian idol मेँ गाने के लिये प्रेरित किया ।
प्रशान्त नेँ INDIAN IDOL जीतने के पश्चात
अपना डेव्यु एलबम "DHANYAVAD" के लिये नेपाली और हिन्दी गाने गाये
2009 मेँ उन्होनेँ अभिनय के क्षेत्र मेँ अपना कदम रखा
उनका पहला नेपाली फिल्म था
GORKHA PALTAN
यह फिल्म काफी सफल रहा और इसके पश्चात प्रशान्त थमाङ ने अपना ज्यादातर समय अभिनय मेँ लगारहे है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें