मैनेँ अपनी गाँव की एक लड़की का नाम माताजी को मेरी शादि के लिये सुझाया । लड़की एक तो पड़ोशी थी उपर से #खंडायत जाति की तो घरवाले शादि के लिये तैयार हो गये ।
माताजी ने मेरा मन रखने के लिये उसकी माँ से बात की परंतु उस लड़की की माँ ने कहा की मेँ सभी रिस्तेदारोँ से सलाह विचार करके बताती हुँ ।
वक्त बितता गया और इसबीच मेँ
दो महिनोँ बाद गाँव गया तो उस लड़की कि माँ मिलने आयी फिर उसके एक आद रिस्तेदार भी मिले ।
उनके बातोँ से पताचला मानोँ वो मेरा मजाक उड़ा रहे हो और नसिहत्त दे रहे हो अपनी हालात सुधारने के लिये ।
आजकल घर कि मालिहालत उतना ठिक नहीँ ,बहन कि शादि मेँ काफी खर्चा हो गया था । मेरे पिताजी भी डाइवेटिस से पीड़ित है ,मेँ थोड़ा पतला और क्रोधी स्वभाव का हुँ शर्मिला भी ।
अतः हमेँ ये सब झेलना पड़ा
आज के दौरमेँ लौँड़ो के पास गर IPHONE 6 व वैँक एकाऊँटमेँ थोड़े से पैसे है तो आपका कद्र होता हे बाकी लड़का कितना ही गुणवान हो कोई फर्क नही पड़ता ।
कल लड़की की माँ ने मेरी माताजी को चिढ़ाने के लिये कहा मेरी बेटी के लिये #Gurujunga गाँव से शादि का रिस्ता आया है और तो और लड़केवाले उल्टा हमेँ पैसे देगेँ ।
अब मुझे लगता हे ये थोड़ा ज्यादा हो गया :-D :-D :-D
*दशवी फैल
*तंबाकु खानेवाली
*अड़ियल लड़की
के मातापिता भी साधारण कृषक है और लड़की उतनी सुंदर भी नहीँ की लड़केवाले रुपियापैसा देकर शादी करवायेँ
मैँ उसे बचपन से पसंद किया करता था परंतु वक्त के साथ साथ उसने तंबाकु खाना शुरुकरदिया और उसके हालियाँ बर्ताप भी बदलने लगा है । ऐसेमेँ आज माताजी ने आज जब फोन करके यह बात बताया मैँ 10 मिनिटतक हँसने लगा ।
:-D :-D :-D :-D
उस लौड़िँआ कि परिवारजनोँ को फेसबुक के जरिये बताना चाहुगाँ
दिखावा उतना ही करो जितनी कि तुम्हारी औकात है च्युँकि भगवन किसीकि घमंड को नही साहाकरते ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें