बजरंगी भाईजान तुम महान हो
तुम्हारी महानता किसी #बाहुबली से कम नहीँ ।
तुमने #Pakistan मेँ बिना पासपोर्ट वीजा मेँ घुसकर दिखादिया कि तुममेँ कितना दम है ।
6 साल कि एक लड़की के लिये मसजीद मेँ चलेगये.....शुद्ध शाकाहारी होकर भी चिकेन खाने, खिलाने लगे
और #पाकिस्तान जाते ही तुम्हारा तो धर्म ही भ्रष्ट हो गया दुआ सलाम करने लगे !!!
लानत है तुम्हे ! पाकीओँ के संगत ने तुम्हे भी सेकुलार बनादिया ......
फिल्म की आखरी सीन मेँ कबीर खान ने एक मूक लड़की को एकाएक बोलते हुए दिखाया
और तो और पाकिस्तान मेँ फसे #बजरंगी को भारत भेजने के लिये पाकिस्तानीओँ को लढ़ते दिखाया !
क्या हो गया है तुम्हे कबीर ?
क्या तुम #LOC को जर्मनी का दिवार समझते हो ?
तुमने ये कैसे सोचलिया कि वर्षोँ से खीँच दि गई नफरत कि ये दिवार युँ हटजायेगा ?
#BajrangiBhaijaan पाकिस्थान जायेगा और भारी लोकप्रियता के साथ पाकिस्तानीओँ के मदद से भारत लौट आयेगा ?
क्या तुम जानते नहीँ की एक बार ये दिवार हटादिया जाय तो दोनोँ तरफ कितने लोग मरेगेँ , मारदिएजायेगेँ ?
क्या तुम्हे ये भी इल्म नहीँ की भारत व पाक मेँ लोग एक रोज खाना न खाये चलजायेगा परंतु आपसी नफरत के बिना एक पल भी गवारा नहीँ !....
आप सब कट्टरवादी मित्रोँ से अनुरोध है ये फिल्म न देखेँ ये आपको सौहार्द्य व भाईचारा का विष पिलाकर कमजोर बनादेगा ।
दोनोँ मुल्कोँ मेँ आपसी नफरत कायम रहे ,हैवानियत के मामले मे हम दुनियामेँ टप पर रहेँ ....बस यही दुआ करता हुँ प्राथना करता हुँ....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें