ब्लॉग आर्काइव

गुरुवार, 29 अगस्त 2013

कंग्रेस एक काला नाग

65 सालों से कांग्रेस पार्टी ने इस देश के मुसलमानों को अपना बंधुआ वोटर बना रखा है। ‘‘बीजेपी आ जाएगी’’ - यह डर दिखाकर कांग्रेस मुसलमानों से वोट लेती है। कांग्रेस ने मुसलमानों को अपना वोट बैंक बना रखा है । न आज तक कांग्रेस ने मुसलमानों का कोई भला किया और न हिन्दुओँ को उनका हक दिया ।कांग्रेस पार्टि की पूरी राजनीति हिंदुओं और मुसलमानों के बीच ज़हर घोलने पर ही चलती है। जितना हिंदुओं और मुसलमानों के मन में एक-दूसरे के खिलापफ ज़हर पैदा होगा उतनी ही कंग्रेस की राजनीति चमकेगी । 65 साल से कॉंग्रेस जैसी ईमानदार पार्टी इस देश में है, 25 सालो से समाज का भला करने वाली समाजवादी पार्टी भी है, 20 सालो दलितो का भला करने वाली बहुजन समाजवादी पार्टी भी है और भी कई दर्जनो जनता से सरोकार रखने वाली पार्टीया है किन्तु फिर भी चारो तरफ भ्रष्टाचार का बवंडर क्यों है? आम आदमी परेशान, गरीब और दुखी क्यों हैं? इसका उत्तर सिर्फ एक है हम इन हरामखोरोँ कि असलियत समझनहीँ पा रहे कुछलोगोँ को दिग्गी सोनिया मेँ भगवान दिखते है तभी तो इनको भोट देने चलेजाते है । लोग 100 150 मेँ अपना इमान वैचदेते है और ये सफेदपोस 100 का 100 crore बनालेते है । जबतक भारत मेँ कंग्रेस रहेगा भारत कि उन्नती उस केँकडे कि तरह होगी जो गड्ढे मेँ गिरी हो ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें