ब्लॉग आर्काइव

गुरुवार, 29 अगस्त 2013

ये fb है यार मेरे

कुछ दिन पहले G+ मेँ एक व्यक्ति मिले जो FB से उब चुके थे । उन्होनेँ FB का आपना अनुभव बताया जिसे सुनने के वाद शायद आप भी कुछ देर के लिये शोच मेँ पड़जायेँ । वात दरसल ऐसा हे उन्होने fb मेँ एक Acount खोला जानेअनजाने एक गलती कर वैठे । क्युँ कि उन्होने आपने नाम के वजाय अपनी मंगेतर का नामसे यह ID बनाया था । फिर क्या था 2 ही दिन मेँ 66 Freind reqest और सारे के सारे लड़के !!! उन्होने सोचा था मेँ लड़की के Acount बनाकर लड़कीयोँ को freind बना लुँगा पर हाय ! ! ! फिर क्या था लेड़कोँ नेँ MSG करना शुरुकर दिया और यह हिदायद दे डाली कि कृपया आपना फोटो डालेँ ताकी हम आपको जान सकेँ पहचान सकेँ । क्युँ कि लड़के ज्यादातर आशिक मिजाज के होते है तो जाहिर है उन्होनेँ इसे अलग अंदाज मेँ लिखा था । परंतु मुझ जैसा रसहीन व्यक्ति भला उनका मनोदशा कैसे समझेगा ? छोडो इन वातोँ को तो मेरे दोस्त नेँ तंग आकर अपने मंगेतर का फोटो लगादिया । अगले दिन उन्होने जब fb मेँ Log in किया वो यह देख कर चौक गये कि 110 Freindreqest और 66 msg आया है । क्युँ कि वो नये थे उनका हैरान होना लाजमी था । तब क्या था उन्होनेँ पहले सारे Post और Photo delate किया और उस acount से अपना नं निकाल लिया और हमेशा हमेशा के लिये जुकरबर्गवाली fb को अलविदा कहदिया । (FB मेँ जितना फालतु होगा उतना लाईक और कॅमेँट मिलेगा । यही है fb कि सच्चाई)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें