भारत पर हमलाकरनेवाले जातिओँ मेँ ज्यादातर या तो लुप्त हो गया दुर्वल होकर विखर गये ।
सबसे पहला उदाहरण ग्रीक् है
आज कहनेभर को ग्रीस और उसकी संस्कृति जीवित है ।
ज्यादातर ग्रीसवासी अब रोमान कैथोलिक है और ख्रीस्ट धर्म के अनुयायी रहगये हे ।
हुण ,कुशाण और सातवाहन भारतीय बनकर यहीँ के हो गये ।
फिर आये तुर्क इनका एक बडा तवक्का आज भी दुनिया मेँ अपने धाक जमाने के चक्कर मेँ लगा हुआ है जबकि तुर्कलोगोँ का देश तुर्कि इन सब लफडोँ से दुर चैन ओ अमन कि बात करता है । तो इनमेँ आपसी मतभेद हे और ये कुछ दिनोँतक ऐसे ही लढ़ते रहेगेँ ।
भारत मेँ मंगोल और मोगलोँ नेँ भी हमाला किया और अपने अपने परंपरा और संस्कृति को भारत मेँ छोडगये ।
मोगलोँ नेँ भारत मेँ ही अपना अंतिम शाँस लिया और आज इनके वारिस खुद को बादशाह और साहिव आदि कहकर घुमते फिरते मिलजाते है ।
17वीं शताब्दी के मध्यकाल में पुर्तगाल, डच, फ्रांस, ब्रिटेनसहित अनेकों युरोपीय देशों, जो कि भारत से व्यापार करने के इच्छुक थे, उन्होनें देश में स्थापित शासित प्रदेश, जो कि आपस में युद्ध करने में व्यस्त थे, का लाभ प्राप्त किया । अंग्रेज दुसरे देशों से व्यापार के इच्छुक लोगों को रोकने में सफल रहे और 1840 ई तक लगभग संपूर्ण देश पर शासन करने में सफल हुए । परंतु इन हारामखोर अंग्रेजोँ कि दुर्दशा देखिये ,,व्रिटेन तथा दुसरे युरोपीय देशोँ के लोगोँ से बना कॉकटेल कलचराल कंट्री ("cultural Cocktail country america" ) :-D :-D :-D
अमरिका नेँ अंग्रेज व अन्य युरोपीय देशोँ को न्युवर्लड से खदेड कर ही दमलिया । अब भारत व दुसरे एसिआन और अफ्रिकी देशोँ मेँ इनको मार भगाया । भारत मेँ तो 1945 के बाद के हालात से डर कर अंग्रेज भाग खडे हुए । आज अंग्रेज और अंग्रेजी जिँदा तो है पर अंग्रेज अपने छोटे से देश मेँ और अंग्रेजी अपनी औकात मेँ रहकर छटपटा रहे है बस । कभी सूर्यास्त न होनेवाला साम्राज्य अब अपने ही देश मेँ अलगाव का वोझ लेते फिरता है । भारत पर बुरे आँख रखनेवाले काल के आगे बरबाद हो गये उन्हे होना ही था । क्युँकि आखरी मेँ जीत सत्य व न्याय कि होती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें