ब्लॉग आर्काइव

रविवार, 17 मई 2015

राजकपुरजी का रमैयावस्तावैया गीत की पिछे की कहानी

SHRI 420 का ये सदावाहार गाना आज भी उतना लोकप्रिय हे जितना कल था । इसकी लोकप्रियता देखिये पिछले दिनोँ Ramiya vastaveiya नामसे बॉलीवुड़ मेँ एक फिल्म भी बना था । इस गीत के म्युजिक इसके बोल लिखे जाने से पहले बनाये जा चुके थे । सिच्युएसन कुछ ऐसा हुआ कि राजकपुर जी को इस गीत को जल्दवाजी मेँ सुटिँग करना था । राजकपुरजी नेँ इस फिल्म के संगीत निर्देशक शंकर_जयकिशन जी को इस गीत के जल्द से जल्द तैयार करने की बात कही । शंकरजयकिशन तेलगु भाषा के जानकार थे वो हमेशा डमी संग से म्युजिक सुनाया करते थे । इस गीत का म्युजिक भी उन्होने डमी संग के जरिये राजकपुरजी को गा कर सुनाया । यहाँ जब उन्होने रमैया वस्तेवैया शब्द का इस्तेमाल किया वो राजकपुर जी को अछा लगा और इसतरह से रमैया वस्तावैया का ये गाना बना । अब मन मेँ स्वतः प्रश्न उठता हे की ये रमैया वस्तावैया का मतलब क्या है ? दरअसल यह वाक्य तेलुगु भाषा का है रमैया अर्थात् "राम या रामा" नामवाचक शब्द और वस्तावैया का अर्थ है "क्या तुम वापस आओगे"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें