ब्लॉग आर्काइव

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016

मार्गारेट थार्चर

अपने सोच सम्भालो वो लव्स बनजाएगें......
अपने लव्सों को सम्भालो वो कर्म बनजाएगें......
अपने कर्मों को सम्भालो वो आदत बनजाएगी.....
आदतें सम्भालो वो तुम्हारा चरित्र बनजाएगा......
और चरित्र को सम्भालो क्युँकि ये तुम्हारी तकदीर बनजाएगी.........
हम जो अर्न्तमन से सोचते है बनजाते है.......

●मार्गारेट थ्राचर●

1982 में लातिन अमरिकी
देश अर्जेण्टीना ने #folkland पर अपना कब्जा करलिया....यह प्राय 200 द्वीपों से बना एक ब्रितानी क्षेत्र है । इसके अधिकार को लेकरके ब्रिटेन के साथ आर्जैटिंना का 150 साल से विवाद चल रहा था । दक्षिणी आटलांटिक folkland द्वीप समुहों से ग्रेटब्रिटेन 12000 किलोमिटर दूर है जबकी आर्जेटिंना सिर्फ 500 किमी .....उनदिनों मार्गारेट थार्चर ब्रिटेन कि प्राधानमन्त्री थी .....एक व्यापारी लडकी मार्गेरेट ने युद्ध का राह चुना और आर्जेटिंना अन्ततः हारकर आइलेंड छोडगया ......

मोदी व मार्गेरेट में 2 समानताएँ है

दोनो ही ऐसे ही वक्त पर PM बने जब देश कमजोर हो रहा था....

दोनों ही व्यापारी खानदान से विलोगं करते है
एक दुकानदार कि लडकी
दुजे चायवाला का लडका......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें